Home Chhattisgarh छत्तीसगढ़ : एक मोबाइल के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया अफसर ने

छत्तीसगढ़ : एक मोबाइल के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया अफसर ने

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़ में एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक मोबाइल फोन के 21 लाख हजार लीटर पानी डेम से बहा दिया गया है।शिकायत पर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने आज शुक्रवार को उस अफसर को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे में जवाब मांगा है।

पूरा मामला

कांकेर जिले कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास 21 मई को अपने दोस्तों के साथ को छुट्टी मनाने खेरकट्टा-परलकोट डैम पर गए थे। इस दौरान उनका कीमती मोबाइल पानी में जा गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं खोज पाए तो दो से तीन दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। इस पूरी मशक्कत के बाद राजेश को मोबाइल मिल गया।
शिकायत के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया, लेकिन तब तक 6 फीट पानी डेम से बाहर निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है।

You may also like

× How can I help you?