Home Health प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे

by KBC World News
0 comment

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे और 1,780 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।एक विज्ञप्ति में बताया गया कि विश्व क्षयरोग (टीबी) दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र समर्थित संगठन ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप’ द्वारा आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे।बयान के अनुसार वह देशभर में संक्षिप्त टीबी रोकथाम उपचार (टीपीटी) की आधिकारिक शुरुआत के रूप में टीबी मुक्त पंचायत समेत अनेक परियोजनाओं और क्षयरोग के लिए एक परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल का आरंभ करेंगे। वह इस मौके पर भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 भी जारी करेंगे।प्रधानमंत्री इस बीमारी को समाप्त करने की दिशा में योगदान के लिए चयनित राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं जिलों को सम्मानित भी करेंगे।मोदी ने मार्च 2018 में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘एंड (समाप्त) टीबी’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षयरोग से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों को निर्धारित समय से पांच वर्ष पूर्व 2025 तक हासिल करने का आह्वान किया था।

बयान के अनुसार ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ इन लक्ष्यों पर और विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगी जहां देश अपने उद्देश्यों की प्राप्ति की ओर बढ़ रहा है।इसमें कहा गया कि मोदी ने पिछले नौ साल में वाराणसी का कायाकल्प करने और शहर में तथा आसपास रहने वाले लोगों का जीवन सुलभ बनाने पर विशेष ध्यान दिया है।विज्ञप्ति के अनुसार वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 1,780 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे की आधारशिला भी रखेंगे।इसमें कहा गया कि परियोजना की अनुमानित लागत करीब 645 करोड़ रुपये आएगी। रोपवे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी जिसमें पांच स्टेशन होंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों के लिए आवाजाही आसान होगी।प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी के जलमल शोधन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे जिसका निर्माण 300 करोड़ रुपये से अधिक लागत से किया जाएगा।वह खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे।जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिससे 63 पंचायत के तीन लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।ग्रामीण पेयजल प्रणाली को और मजबूत करने के क्रम में मोदी इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।भाषा

You may also like

× How can I help you?