Home Chhattisgarh बुंन्देला में मां दुर्गा देवी मंदिर में ग्रामीणों ने किया दीप प्रज्वलित, सुख समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद…

बुंन्देला में मां दुर्गा देवी मंदिर में ग्रामीणों ने किया दीप प्रज्वलित, सुख समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद…

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़/बेमेतरा : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र का आरंभ हो गया है।जगह जगह शक्तिपीठों एवम देवी मंदिरों में दीप और ज्योति प्रज्वलित कर रहे हैं वहीं बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम बुंन्देला में मां दुर्गा देवी मंदिर में ज्योति प्रज्जवलित किया गया।एवम गाँव की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद माँगा।  लक्की राजपूत ने बताया कि चैत्र नवरात्र प्रांरभ 22 मार्च बुधवार से मां दुर्गा देवी का महापर्व हैं माता की दरबार में भक्तों की लाइन कतार दर्शन के लिए प्रांरभ हो गया है अपने मन की मनोकामना ज्योत जलवाने पहुंच रहे हैं माता की दरबार में भक्तगण आज मां दुर्गा देवी मंदिर में ज्योति प्रज्जवलित हुए विधि विधान पुजा अर्चना के साथ मां दुर्गा देवी मंदिर के पंडा महाराज श्री परसराम राजपूत, राजू राजपूत, नारद राजपूत मोहित राजपूत और मां के लिए धूप फूल व्यवस्थापक समीर राजपूत, गजेन्द राजपूत कु़. मिनाक्छी राजपूत, कु़.सिमरन, राजपूत, कु.काव्य राजपूत एवं सभी भक्तगण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?