Home Chhattisgarh मोदी सरकार के 9 साल : भुपेश सरकार ठगेश सरकार है छग की जनताओ को ठगा-सरोज पांडेय

मोदी सरकार के 9 साल : भुपेश सरकार ठगेश सरकार है छग की जनताओ को ठगा-सरोज पांडेय

by KBC World News
0 comment

कोरबा (छत्तीसगढ़) -केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से भाजपा जन जन तक सरकार की उपलब्धि और योजनाओं को पहुचा रही है इसी कड़ी में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के धनीराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बरपाली में विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय,विधायक ननकीराम कंवर,लखनलाल देवांगन, डॉ राजीव सिंह,जोगेश लांबा, टिकेश्वर सिंह राठिया सहित रामपुर विधानसभा बरपाली, कुदमुरा,उरगा,करतला,गढ़ उपरोड़ा मण्डल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ कार्यक्रम में जुटे थे।

इस कार्यक्रम को राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने उद्बोधन में कही कि भूपेश सरकार ठगेश सरकार है, भूपेश सरकार ऐसी सरकार है जो कहा उसका उल्टा किया घोषणा पत्र मे पेंशन 1000 की बात कही और 500 दिया।उन्होंने भुपेश सरकार को जमकर कोसा।जनताओं को भुपेश सरकार ने ठगने का काम किया है।

कार्यक्रम में जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू,महामंत्री और विधानसभा संयोजक टिकेश्वर राठिया,जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी आलोक सिह जिला उपाध्यक्ष ,लक्की नन्दा प्रदेश सदस्य आईटी सेल ,अजय चंद्रा जिला संयोजक आईटी सेल,मंडल प्रभारी पंकज सोनी, विधानसभा विस्तारक सनत धीवर, मंडल अध्यक्ष नटवर शर्मा ,प्रदीप पटेल ,कुल सिंह ,लक्ष्मी श्रीवास, संदीप कँवर, किशन अग्रवाल, प्रवीण उपाध्याय रेणुका राठिया हेमलाल झारिया महामंत्री कुदमुरा मंडल व रामपुर विधान सभा मिडिया प्रभारी रवि साहू किशन साव धनजय चौहान, रंजू यादव ,त्रिभुवन प्रजापति, सुरेंद्र चौहान एवं रामपुर विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यकर्ता बन्धु भारी संख्या मे उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?