छत्तीसगढ़/कोरबा : रामपुर विधान सभा क्षेत्र के युवा आदिवासी नेता एवम भाजपा महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया ने कलेक्टर को सड़क मरम्मत को लेकर पत्र लिखा है पत्र में उल्लेख है पसरखेत-कोरकोमा-झगरहा मार्ग सड़क उबड़ खाबड़ हो चुका है इस मार्ग से ग्रामीण जन आवश्यक कार्य के लिए जिला मुख्यालय पहुंचते हैं सड़क की स्थिति खराब है छुट पुट दुर्घटना भी इस मार्ग में होता रहता है।
आपको विदित हो कि पसरखेत-कोरकोमा-झगरहा मार्ग वनांचल क्षेत्र की मुख्य सड़क है इसमें रोजाना हजारो गाड़िया चलती है,यह मार्ग रायगढ़ खरसिया ,धरमजयगढ़ जशपुर,अम्बिकापुर झारखंड और बिहार को जोड़ती है।मार्ग पर कभी कभार मरम्मत होती है जिसके कारण मार्ग पर चलने से गाड़ियां लहराती है ऐसा नही की इस मार्ग से जिला प्रशासन के अधिकारी न चले हो फिर भी सड़क की स्थिति कमजोर है,कई बार क्षेत्रवासी सड़क उन्नयन की मांग भी कर चुके है लेकिन सड़क जस की तस बनी हुई है।