Home Chhattisgarh हनुमान जन्मोत्सव: कुदमुरा मन्दिर का हुआ जीणोद्धार,पूजन हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव: कुदमुरा मन्दिर का हुआ जीणोद्धार,पूजन हवन यज्ञ और विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

by KBC World News
0 comment

कुदमुरा के बसस्टैण्ड स्थित में वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से जनता के सहयोग से श्री हनुमान मन्दिर का पुनः जीर्णोद्धार किया गया है।मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर हनुमानजी की जयंती पर हवन-पूजन किया गया। जिसके प्रश्चात प्रसाद का वितरण हुआ।

विशाल भंडारा हुआ

कुदमुरा हनुमान धाम मंदिर में दोपहर में हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

निकली कलश यात्रा, गुंजा जयकारा

हनुमान मन्दिर जीणोद्धार अवसर पर बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के बीच निकली कलश यात्रा में भक्ति का माहौल बना रहा। हर तरफ वातावरण में जयश्रीराम केजयकारे की गूंज सुनाई पड़ रही थी।

You may also like

× How can I help you?