India World अलर्ट : साल का पहला चक्रवात ‘मोचा’, इन राज्यों पर होगा असर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी KBC World NewsMay 4, 20230161 views नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को चक्रवाती तूफान मोचा को लेकर नया अपडेट दिया है आई एम डी ने कहा है कि 6 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनने और इसके परिणामस्वरूप अगले 48 घंटों में कम वायु दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. साल 2023 के पहले चक्रवाती तूफान के मई महीने में आने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को 7 मई से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और आसपास के क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है. समुद्र में जाने वाले लोगों को आगाह किया गया है कि वे 7 मई से पहले सुरक्षित स्थानों पर लौट आएं। आईएमडी के डीजी महापात्रा ने लोगों से कहा है कि वो संभावित चक्रवात को लेकर घबराएं नहीं, लेकिन हर तरह के हालातों का सामना करने के लिए तैयार रहें। चक्रवात का नाम रखा गया है-मोचा डब्ल्यू एम ओ और ई एस सी ए पी के सदस्य देशों की ओर से अपनाई जाने वाली चक्रवात के लिए नामकरण प्रणाली के तहत इस नएक चक्रवात का नाम ‘मोचा’ रखा गया है। लाल सागर तट पर एक बंदरगाह शहर ‘मोचा’ के नाम पर इस चक्रवात का नाम मोचा रखा गया है।