Chhattisgarh Politics अवैध पटाखा भंडारण के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी,गोदाम से 50 हजार रूपये के पटाखे जब्त KBC World NewsMarch 19, 20230125 views छत्तीसगढ़/रायगढ़ :जिले की पुलिस अवैध करोबार को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है कल शाम चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी में एक व्यक्ति खतरनाक तरीके से अपने घर के पास गोदाम बनाकर लाखों के पटाखों का भंडारण कर बिक्री किए जाने की सूचना पर छापेमारी की गई।मिली जानकारी के अनुसार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवैध सूचना मिला जिसकी तस्दीकी करने का निर्देश एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने चक्रधरनगर थाना और सायबर सेल को निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध पटाखा भंडारण का भंडाफोड़ कर मकान और गोदाम मालिक लक्ष्मण दास/ जय सिंह को हिरासत में लिया । पुलिस ने लक्ष्मण दास/ जय सिंह को पटाखा संग्रहण करने के लाइसेंस की कॉपी मांगी गई उसने कोई दस्तावेज पेश नही की । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार्टूनों में रखे प्रकार विभिन्न के पटाखे कुल कीमती करीबन 50,000 रूपये का जप्त किया है ।उक्त आरोपी के खिलाफ चक्रधरनगर पुलिस ने धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है । छापेमार कार्रवाई में थाना चक्रधरनगर और साइबर सेल स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है ।