आदिवासी महिलाएं बोली : हमे बन्दूक दिखाकर डराया धमकाया जा रहा,देखे वीडियो

छत्तीसगढ़ (KBC world news) कोरबा जिले के  जिल्गा बरपाली बासीन राजादाही कटकोना  कोलगा बैगामार तौलिपाली में   एशियन नामक निजी कंपनी के द्वारा भूगर्भीय सर्वेक्षण और ब्लास्टिंग का कार्य  किया जा रहा है, जिलगा में ग्रामीणों महिलाओं के अपनी जमीन पर केबल बिछाने एवम ब्लास्टिंग करने से मना किया,एशियन कंपनी के कर्मचारी और गार्ड ने बन्दूक दिखाकर मारने पीटने की धमकी  दी गई जिस पर ग्रामीणजन एकत्रित हो उनका विरोध किया केबिलिंग और ब्लास्टिंग के कार्य को रोकने पर ग्रामीणों  को डराने धमकाने का प्रयास किया गया इस घटना से  जिससे ग्रामीणों में रोष का माहोल ब्याप्त है ।

ग्रामीणों ने  बताया कि हम अपनें  जंगल और जमीन पर कैबलिंग एवम ब्लास्टिंग का कार्य नही करने  देंगे ताकि हमारा गांव हमारा जमीन और हम सुरक्षित रह सके एशियन कंपनी के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है,नही माने तो उग्र आंदोलन करेंगे।

Related posts

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण

चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय