आदिवासी महिलाएं बोली : हमे बन्दूक दिखाकर डराया धमकाया जा रहा,देखे वीडियो

छत्तीसगढ़ (KBC world news) कोरबा जिले के  जिल्गा बरपाली बासीन राजादाही कटकोना  कोलगा बैगामार तौलिपाली में   एशियन नामक निजी कंपनी के द्वारा भूगर्भीय सर्वेक्षण और ब्लास्टिंग का कार्य  किया जा रहा है, जिलगा में ग्रामीणों महिलाओं के अपनी जमीन पर केबल बिछाने एवम ब्लास्टिंग करने से मना किया,एशियन कंपनी के कर्मचारी और गार्ड ने बन्दूक दिखाकर मारने पीटने की धमकी  दी गई जिस पर ग्रामीणजन एकत्रित हो उनका विरोध किया केबिलिंग और ब्लास्टिंग के कार्य को रोकने पर ग्रामीणों  को डराने धमकाने का प्रयास किया गया इस घटना से  जिससे ग्रामीणों में रोष का माहोल ब्याप्त है ।

ग्रामीणों ने  बताया कि हम अपनें  जंगल और जमीन पर कैबलिंग एवम ब्लास्टिंग का कार्य नही करने  देंगे ताकि हमारा गांव हमारा जमीन और हम सुरक्षित रह सके एशियन कंपनी के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है,नही माने तो उग्र आंदोलन करेंगे।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो