उरगा- हाटी मार्ग पर इन कारणों से हुई आवागमन बाधित,सड़क के किनारे खड़ी भारी वाहन?

कोरबा (छत्तीसगढ़) : उरगा हाटी मार्ग पर आज देर शाम तेज तूफान मे चचिया गाँव के निकट सड़क पर पेड़ गिरने से आवगमन बाधित हो गई है,सड़क के दोनों ओर कोयला से भरी वाहन नजर आए,शाम देर हो गई थी,विभाग के कोई अमला इस मौके पर मौजूद नही दिखे।केवल वाहन चालकों के आपस मे गुप्तगू करते दिखे।

जिम्मेदारों से अभी तक इसे सड़क से हटवाया नहीं है। इससे रात्रि में दुर्घटना का भय बना हुआ है। इस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क के पूरा हिस्से पर पेड़ गिरने से रास्ता जाम पड़ा है। सामने से आने जाने वाली गाड़ियां दूर से नहीं दिखती। जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। ऐसा कई बार इस रोड पर हो चुका है। सड़क से लगे पेड़ कभी भी तेज तूफान में गिर कर सड़क पर आ जाते हैं। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। 

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति