Chhattisgarh India World एसईसीएल सब स्टेशन में लगे टॉवर से बैट्री चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार KBC World NewsApril 8, 20230142 views कोरबा (छत्तीसगढ़) : पुलिस अधीक्षक उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया ने द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया है। उनके मार्गदर्शन में हरदीबाजार थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार आठ अप्रैल को मुखबीर से सूचना पर कि नंदलाल गोंड, निर्मल गोंड, संजय सिंह गोंड साकिनान ग्राम रेंकी निवासी ने चोरी की बैट्री बिक्री करने हरदीबाजार में ग्राहक की तालाश कर रहे थे। प्राप्त सूचना पर के लिए संदेही नंदलाल गोंड, निर्मल गोंड, संजय सिंह गोंड को चोरी सम्बन्धित पूछताछ किया गया। एसईसीएल दीपका माईन्स के सुआभोड़ी में बने सब स्टेशन में लगे टॉवर से बैट्री चोरी करना स्वीकार किया, आरोपियों से कुल 24 नग बेट्री जुमला कीमती 2,88,000/- रूपये को बरामद किया गया है। आरोपियों के पास उक्त 24 नग बैट्री का कोई कागजात नही होने से आरोपियों से उपरोक्त बैट्री को जप्त कर पुलिस अपने कब्जे में लिया। आरोपियों पर धारा सदर 41 (1-4) जा.फौ./ 379, 34 भादवि. का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। ये है आरोपी 01. नंदलाल गोंड़ पिता रामलाल गोंड़ उम्र 32 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा । 02. निर्मल गोंड़ पिता नीर सिंह गोंड़ उम्र 21 वर्ष निवासी रेंकी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा। 03. संजय सिंह गोंड़ पिता राय सिंह गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी रेंकी । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना, स.उ.नि. विजय सिंह, प्रआर. प्रआर. ओमप्रकाष बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।