एसपी ने की अपराधों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

छत्तीसगढ़/बेमेतरा : पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई के एलिसेला ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चैकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा मीटिंग ली। इसमें थाना चैकी में लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, गुम इंसान, वारंट, लबित माल की थानावार समीक्षा की गई। लंबित मामलों का राजपत्रित अधिकारियों के सुपरविजन में शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया। थाना में लंबित पासपोर्ट वेरीफिकेशन का शीघ्र निराकरण करने एवं महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध को एक अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। ऑनलाइन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाइन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं नवरात्र पर्व को ध्यान रखते हुये सभी थाना व चैाकी प्रभारियों को देवी स्थल एवं अन्य मेला स्थलों पर आवश्यक बल एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हिदायत दिए गए।

उक्त बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमलनारायण शर्मा एवं समस्त थाना चैकी प्रभारी, एसपी रीडर, साइबर प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति