Chhattisgarh India World कलेक्टर का शख़्त निर्देश :रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर एसडीएम और खनिज अधिकारी को कड़ी कार्रवाई करने दिए निर्देश KBC World NewsApril 7, 20230140 views कोरबा (छत्तीसगढ़) : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसडीएम Life खनिज अधिकारी को दिए हैं।कलेक्टर झा के निर्देश के बाद खनिज विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही ।पिछले दिनों दो दर्जन से अधिक ट्रेक्टर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। जिला अंतर्गत स्वीकृत मुख्य खनिज, खनिज एवं रेत खदानें जो कि वैद्य रूप से संचालित है इसके अलावा अन्य स्थानों से किसी भी व्यक्ति/संस्थानों द्वारा खनिजों का किसी विधिपूर्ण प्राधिकार के बिना उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण किये जाने पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) 1957 की धारा-21 एवं छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 अन्तर्गत नियम- 71 एवं छ.ग. खनिज खनन (खनन, परिवहन एवं भण्डारण) नियम- 2009 के नियम- 3 के तहत खनिज अधिनियम/नियमों के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे ने बताया कि अवैध रेत घाट को बंद कराया गया है। नाका लगाकर कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अवैध रूप से परिवहन पर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। पश्चिम बंगाल: संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग को काबू में किया गया अवैध परिवहन पर की गई कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन में कार्यवाही करते हुए कुल 4 ट्रेक्टर जिसमे कुदुरमाल से 1 ट्रैक्टर, तरदा से 1 ट्रेक्टर महेन्द्रा सोल्ड , कतबितला से 1 ट्रेक्टर सोनालिका सोल्ड , रिसदी से 1 ट्रेक्टर ईंट बगदर सको उरगा नाका में अभिरक्षा में रखा गया है। जिसमें खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। तथा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी तथा इसके पूर्व भी विगत सप्ताह कोरबा जिले के विभिन्न रेत घाटो से (कतबितला, कुदुरमाल,रिसदी,तरदा,बगदर,बरमपुर, राताखार, भैसामुड़ा , सीतामणी, भिलाइखुर्द आदि) 03 अप्रैल को 6 ट्रेक्टर, 05 अप्रैल को 4 ट्रेक्टर, 06 अप्रैल को 01 ट्रेक्टर इस तरह कुल 15 ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की जा रही है।