कल इस मार्ग पर होगा चक्का जाम,अपना रूट बदल लेवें नही तो होगी परेशानी, जानें वजह

कोरबा (छत्तीसगढ़) : वनांचल कुदमुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीण जन बिजली समस्या को लेकर उरगा हाटी राज्य मार्ग पर 5 अप्रैल को चक्काजाम करेंगे।इस मार्ग पर आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।इस मार्ग पर जरूरी कार्य से आवाजाही करने वालो को सबसे अधिक परेशानी हो सकती है।

चक्काजाम का यह है कारण

कुदमुरा क्षेत्र के तौलीपाली, बैगामार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा, कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गाँव में बिजली की विकराल समस्या बनी हुई है,घण्टो घण्टो तक लोड शेडिंग के नाम पर बिजली बंद कर दी जा रही है।रोजाना बिजली की कटौती हो रही है। बिजली कटौती क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इससे गांवों में स्थिति ज्यादा खराब है।पिछले वर्ष भी चचिया में बिजली समस्या को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था,बिजली विभाग के अधिकारियों ने 3 माह में बिजली की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया था,लेकिन ग्रामीणों की समस्या हल नही हुई इसलिए ग्रामीण सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर हैं।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो