Chhattisgarh India कोरबा:हिंदू नववर्ष पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी इन मार्गो का करें इस्तेमाल KBC World NewsMarch 22, 20230120 views छत्तीसगढ़/कोरबा : आज बुधवार को हिन्दू नव वर्ष के सुअवसर एडवाइजरी जारी हुई है शहर की मुख्य मार्ग पावर हाउस रोड़ और घण्टाघर- कोसाबाड़ी मार्ग पर भब्य और विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा गया। पहली शोभायात्रा एवम रैली कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर से ट्रांसपोर्ट नगर और दूसरी सीतामढ़ी से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच प्रस्तावित है। इस शोभायात्रा में हजारों रामभक्त शामिल होंगे।शोभा यात्रा के दौरान कई जगहों पर जाम भी लग सकता है इसे देखते हुएलाल यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर यातायात सुनिश्चित करने के लिए कई में व्यवस्था की है। इस तरह करें शहर और बाहर जाने वाले आवागमन ◾ जांजगीर चाम्पा की ओर से कोरबा आने वालों के लिए डायवर्सन:- बरबसपुर से बालको बाइपास रोड का इस्तेमाल करते हुए रिसदी से कोरबा शहर की ओर आ सकते हैं। ◾सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले के लिए डायवर्शन:-कुसमुंडा सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले राताखार बाइपास का इस्तेमाल करते हुए सीधे CSEB के पास निकल सकते हैं। ◾ रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक आरटीओ तिराहा के पास से मुड़कर सीधे एसपी आफिस होकर आईटीआई तिराह होकर बुधवारी बाजार होकर शहर की ओर जा सकते हैं। नागरिकों के लिए सलाह ◾यात्रियों को उपर्युक्त सड़कों और हिस्सों से बचना चाहिए। ◾ सड़कों की भीड़ कम करने में मदद के लिए सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठाएं। ◾ आपको अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करने चाहिए। ◾सड़क के किनारे पार्किंग से बचें क्योंकि यह यातायात के सामान्य प्रवाह में बाधा उत्पन्न करता है। ◾यदि कोई असामान्य या अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए।