Chhattisgarh India State World कोरबा : कुदमुरा रेंज में हाथी से बचने ग्रामीणों को दिया जा रहा प्रशिक्षण KBC World NewsApril 28, 20230163 views कोरबा : कोरबा वनमण्डल के कुदमुरा रेंज में ग्रामीणों को हाथी से बचाव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमे रेंज के जिल्गा, कटकोना, बरपाली, एवं कलमिटिकरा सजग एप के माध्यम से गाँवों में लोगों को सजग रहने व सांप से बचने का तरीका बताया गया। जंगली हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। हाथी के दिखने पर लाल कपड़ा न पहनें।हाथियों से दूरी बनाकर रखे।हाथियों का प्रवास मार्ग न रोके और न ही भीड़ जमा होने दे।वन्य क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों पर वाहन ध्यान से चलाए।हाथियों को गुलेल, तीर व अन्य साधनों से न मारे।हाथियों को लगातार न खदेड़े,जंगल में उनका पीछा न करें।हाथियों के आसपास होने पर मोबाइल का उपयोग न करें।गाँव मे हाथी आने पर घरो में रोशनी करें या घर के बाहर अलाव जलाएं।