Chhattisgarh India World कोरबा : लोहे के कबाड़ से भरे एक सोल्ड वाहन के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को पकड़ा KBC World NewsApril 17, 20230110 views कोरबा (छत्तीसगढ़) : पाली पुलिस ने एक सोल्ड छोटा हाथी वाहन को चेकिंग के दौरान पकड़ा है,जिसमें अवैध रूप से चोरी का लोहा परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान वाहन में सवार तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नेशनल हाईवे रोड से बिलासपुर जा रहे थे, पकड़े गए आरोपियों में दीपक कुमार निवासी शिव चौक बिलासपुर, मोहम्मद इसराफिल निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर, अरुण टंडन, निवासी पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा शामिल है। जिनके कब्जे से वाहन में रखें लोहे के कबाड़ ट्रक का बंपर पट्टा एवं अन्य टुकड़ा टुकड़ा 5 बोरी में भरा हुआ एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन मिला। उक्त आरोपियों के कब्जे से एक सोल्ड कलर का छोटा हाथी, इंटरा वी 30,लोहे का कबाड़, लगभग 500 किलो, ट्रक का बम्पर,पट्टा, एवं अन्य लोहे का टुकड़ा टुकड़ा पांच बोरी में भरा हुआ , एक नग इलेक्ट्रॉनिक काटा मशीन, जुमला कुल 3,29,000/-रुपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक में जप्त किया गया है। धारा 41 (1-4) / 379 भादवि0 के तहत थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त प्रकरण में तस्दीकी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना पाली पुलिस स्टाफ निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव प्रआर. 319 ईश्वर सिंह राजपूत, प्रआर 387 रामू कुर्मी, आरक्षक गीतेश देवांगन, तेज प्रकाश अजय, आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक विवेक तिर्की, आरक्षक चन्द्र प्रकाश रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।