Chhattisgarh India World क्यों सूख चुकी मांड नदी,जानें वजह? KBC World NewsApril 21, 20230132 views संजीव शर्मा की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ : कोरबा और रायगढ़ जिले की सीमा क्षेत्र में बहने वाली मांड नदी अब सूख चुकी है।गर्मी का असर अब दिखने लगा है।मांड नदी धार इन दिनों इतनी पलती हो गई है कि लोग निस्तारी के लिए भी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है। वहीं क्षेत्र की जल स्तर में तेजी से जीवनदायानी नदी सूखने लगी हैं। इसी तरह जिले की छोटी नाले पूरी तरह से सूखने लगी है, कई नाले नाममात्र का जल बचा हुआ है। नदियों के सूखने के कारण आने वाले दिनों में जल संकट की समस्या विकराल रूप ले सकती है।