क्यों सूख चुकी मांड नदी,जानें वजह?

संजीव शर्मा की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ : कोरबा और रायगढ़ जिले की सीमा क्षेत्र में बहने वाली मांड नदी अब सूख चुकी है।गर्मी का असर अब दिखने लगा है।मांड नदी धार इन दिनों इतनी पलती हो गई है कि लोग निस्तारी के लिए भी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है।

वहीं क्षेत्र की जल स्तर में तेजी से जीवनदायानी नदी सूखने लगी हैं। इसी तरह जिले की छोटी नाले पूरी तरह से सूखने लगी है, कई नाले नाममात्र का जल बचा हुआ है। नदियों के सूखने के कारण आने वाले दिनों में जल संकट की समस्या विकराल रूप ले सकती है।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो