India State World खुद को पीएमओ का अधिकारी बताने वाले ठग किरण पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में नयी प्राथमिकी दर्ज KBC World NewsApril 15, 20230138 views अहमदाबाद : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बनकर गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यवसायी से ठगी करने के आरोप में कथित ठग किरण पटेल के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। किरण पटेल के खिलाफ अब तक कम से कम छह प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं।शहर की अपराध शाखा ने यहां एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म के मालिक किशोर चंद्राना की शिकायत पर पटेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।आरोप है कि पटेल ने शिकायतकर्ता को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा काम दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की।अधिकारियों ने कहा कि पटेल को पहली बार मार्च में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताने के लिए गिरफ्तार किया था, जिसे आठ अप्रैल को अहमदाबाद अपराध शाखा द्वारा ‘ट्रांसफर वारंट’ पर उसके खिलाफ दर्ज एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में यहां लाया गया था।अपराध शाखा के मुताबिक, पटेल ने व्हाट्सएप पर शिकायतकर्ता को विजिटिंग कार्ड भेजकर खुद को पीएमओ में ‘अतिरिक्त निदेशक’ के रूप में पेश किया और दावा किया कि उसे कश्मीर के विकास की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक अखिल भारतीय स्तर के चिकित्सा सम्मेलन का ठेका दिलाने का लालच दिया और उससे 3.5 लाख रुपये खर्च करवाए।भाषा