Breaking News Chhattisgarh India ग्रामीण पहुंचे थाने,ACB सहित आधा दर्जन कंपनियों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप KBC World NewsJune 19, 20230138 views रायगढ़ जिले के कुशवाबहरी के ग्रामीण बड़ी संख्या में भूपदेवपुर थाना पहुंच गई और कार्रवाई की मांग करने लगी। औऱ कंपनियों पर जमीन हथियाने की बात करने लगी।ग्रामीणों ने अपनी जमीन की मुआवजा राशि और धोखाधड़ी का आरोप लगाया हाईल दरअसल,कुशवाबहरी के ग्रामीणों से कोल साइडिंग लगाने के नाम पर कोरबा की एसीबी सहित आधा दर्जन कंपनियों ने लगभग 63 एकड़ जमीन की खरीददारी की थी। 12 लाख रूपये एकड़ के हिसाब से खरीदी की गई जमीन का रजिस्ट्री भी किया जा चुका है, लेकिन कम्पनी द्वारा ग्रामीणों को निर्धारित की गई मुआवजा राशि का पूरा भुगतान करने के बजाय 5-5 लाख देकर ही रजिस्ट्री अपने नाम कर ली गई।जैसे ही कम्पनियों ने कोल साइडिंग का काम के लिए उखड़ खाबड़ जमीन को समतलीकरण के लिए कार्य शुरू हुआ तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई,वे रविवार को बड़ी संख्या में भूपदेवपुर थाना पहुंची और कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस आगे क्या कार्यवाही कर रही है इसकी जानकारी नही मिल सकी है।