Chhattisgarh India ग्रामीण से पांच लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त ,आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई जारी KBC World NewsMarch 26, 20230114 views कोरबा (छत्तीसगढ़) : श्यांग थाना अंतर्गत श्यांग बस्ती में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बस्ती निवासी सितू सिंह उर्फ कांदा 5 लीटर महुआ शराब पुलिस ने जप्त किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार -ग्रामीण सितु सिंह महुआ शराब बना कर आंगन में बेच रहा था श्यांग थाना प्रभारी सा.उप निरीक्षक रामकृष्ण आदित्य एवम उनकी टीम ने छापा मारा, उक्त ग्रामीण के यहां पांच जरकिन में महुआ कच्ची शराब बरामद किया वह महुआ शराब की बिक्री कर रहा था जिस रँगे हाथ पकड़ा गया। जिसे जरकिन बोतले सब गंध युक्त थे जिसको दो गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 91 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में जप्त शराब मौके पर ही सील कर मुलाहिजा के लिए आबकारी कार्यालय कोरबा भेजा गया है बिक्री किए गए रकम के साथ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस अवैध नशे या शराब के विरुद्ध श्यांग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत में अभियान चला रही है,जिससे अवैध शराब का कारोबार करने वालो में खौफ का माहौल है,पुलिस इस तरह की कार्रवाई जारी है।