छत्तीसगढ़:बाजार में टमाटर बिक रहें 80-100 रुपये किलो,क्यों बढ़ें दाम?पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ : बाजार में टमाटर के दाम 80-100 रुपए किलों पहुंच गई है। 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज बेतहाशा महंगा हो गया है आज लोग जो एक किलो टमाटर खरीदते थे वे आज आधा और एक पाव ही ले रहे हैं। अचानक टमाटर के बढ़े दामों ने आम जनता परेशान नजर आ रहे हैं।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में टमाटर कर्नाटक के बैगलोर से आ रहा है मुशलाधार वर्षा कारण टमाटर की सप्लाई नही हो पा रहा है। इस कारण टमाटर के भाव में इजाफा हुआ है।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो