Chhattisgarh India World छत्तीसगढ़: ईन जिलों में लू को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी,40 डिग्री से कम नही हो रहा तापमान KBC World NewsJune 20, 20230116 views छत्तीसगढ़ में लू की हालात बन गई है,मौसम विभाग नेअगले 24 घंटे के लिए जशपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, बलौदा बाजार, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।वही रायगढ़,कोरिया,बालोद बेमेतरा, सूरजपुर,कांकेर, बलरामपुर जिलो के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। लू के लक्षण और बचाव के उपाय सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना, पेशाब कम आना, भूख न लगना और बेहोशी लू लगने के लक्षण हैं। लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज, मुख्यतः नमक की कमी होना है। इससे बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। बहुत अनिवार्य न हो तो गर्मी में घर से बाहर न जाएं। धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से ढक लें।