Chhattisgarh India World छत्तीसगढ़: फिर बदला मौसम का मिजाज,यलो अलर्ट जारी,किन स्थानों पर पड़ेगा प्रभाव, जाने! KBC World NewsApril 21, 20230131 views छत्तीसगढ़ : रायपुर मौसम विभाग ने 48 घण्टे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जगह ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की है।21 अप्रैल को प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर संभागों के सभी जिलों मैं एक दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई है। इसके लिए रायपुर मौसम विभाग ने ।इसके अलावा बस्तर संभाग के सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव में कुछ स्थानों पर गरज व व चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने, आंधी चलने और एक-दो स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है। अलर्ट में कहा गया है कि इस आंधी तूफान से घाँस-फूस की झोपड़ियों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान हो सकता है। घर के छप्पर उड़ सकते हैं और अधूरे बंधे धातु की चादरें उड़ सकती हैं। बिजली गिरने पर पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें।अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरत उखडू बैठ जाएं और बिजली / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें और बिजली की लाईनों से दूर रहे