छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा हॉट सीट,यहाँ हाथियों का गढ़, वनांचल क्षेत्र के 50 गाँव प्रभावित…

राज्य सरकार ने लेमरू कुदमुरा, नाकिया क्षेत्र को हाथी अभ्यारण्य बनाने योजना बनी थी।लेकिन इस योजना का फाइलों में सिमटी हुई है।

छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के 20 ,रामपुर विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के हॉट सीट के नाम से जाना जाता है, छत्तीसगढ़ गठन से पहले स्व.प्यारेलाल कंवर उपमुख्यमंत्री थे।वहीं वर्तमान विधायक ननकीराम कंवर भाजपा सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं।इसके बावजूद रामपुर विधान सभा क्षेत्र की दशा जस की तस है।क्षेत्र की तस्वीर आज भी वैसी है।

क्षेत्र में बाहुतय जंगल है गाँव पूरा इलाका जंगल से घिरा हुआ है।वनांचल गांवों में हाथियों ने डेरा बना लिया है यहां की 50 से अधिक गाँव हाथियों से प्रभावित है,यह एक क्षेत्र की बड़ी समस्या है।हालांकि सरकार ने लेमरू कुदमुरा, नाकिया क्षेत्र को हाथी अभ्यारण्य बनाने योजना बनी थी।लेकिन इस योजना का फाइलों में सिमटी हुई है।

रामपुर विधानसभा का इतिहास

रामपुर विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यह अजजा के लिए आरक्षित है
छत्तीसगढ़ गठन से पहले रामपुर सीट 11 बार चुनाव हुए है गठन के बाद 4 बार और चुनाव हुए है कुल मिला 15 बार विधानसभा चुनाव हुए है।

रामपुर विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार रामपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। हम आपके लिये लाये हैं विस्तृत कवरेज, जिसमें आप विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची, पार्टी प्रचार व अन्य खबरों के साथ-साथ जान सकेंगे यहां के विजेता, उपविजेता, वोट शेयर और बहुत कुछ।

रामपुर विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आती है। 2018 में रामपुर में कुल 39 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में भारतीय जनता पार्टी से नेनकीराम कंवर ने के को 19 वोटों के मार्जिन से हराया था।

दो दशकों का चुनाव परिणाम

विधानसभा चुनाव 2018

नेनकीराम कंवर(भाजपा) कुल मत 65,048, मत 39% जीत का अंतर18,175

फूल सिंह राठिया,जेसीसी(जे) कुल मत 46,873 मत फीसदी 28% 18

विधानसभा चुनाव 2013


श्याम लाल कंवर
कांग्रेस कुल मत67,868,मत की फीसदी 45% जीत का अंतर 9,915

ननकी राम कंवर (भाजपा) कुल मत – 57,953,मत फीसदी 38% 0

विधानसभा चुनाव 2008

ननकीराम कंवर(भाजपा) कुल मत- 58,415 वोट फीसदी46% जीत का अंतर 8,321

प्यारेलाल कंवर (कांग्रेस) कुल मत-50,094, वोट फीसदी 39%

विधानसभा चुनाव 2003

ननकी राम कंवर(भाजपा) कुल मत 35,642,वोट फीसदी 34% ,जीत का अंतर 380

प्यारे लाल (कांग्रेस ) कुल मत35,262,वोट फीसदी 34% ,

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो