जनता की राय: बदले जावें प्रत्याशी, पार्टी सभी को दें मौका

छत्तीसगढ़: रामपुर विधानसभा में चुनाव का असर अभी से दिखाई देने लगा हैं।गाँवों की गलियों में लोग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आपस मे बातचीत करते देखे जा रहे हैं।


जनता का मन है कि प्रत्याशी बदले जावें, सभी को मौका मिलें।हार जीत तो होती रहती है ऐसा क्षेत्र की जनताओं का कहना है।
क्षेत्र की जनताओं का कहना है क्षेत्र का विकास को लेकर कोई जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नही दिया।जिससे क्षेत्र में पानी, बिजली,स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं कि कमी है,रामपुर विधानसभा में समस्याओं की भरमार है,चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं बड़े बड़े वादे करके वोट हासिल कर लेते हैं जीतने के बाद गाँव की ओर झांकते भी नही है।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो