Chhattisgarh India जिल्गा, बरपाली कोरकोमा, बताती समेत पांच कोल ब्लॉकों की होगी नीलामी KBC World NewsMarch 30, 20230178 views कोरबा(छत्तीसगढ़) : कर्मिशियल माइनिंग के तहत छत्तीसगढ़ के 19 कोल ब्लॉक की नीलामी होगी। प्रदेश के रायगढ़, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर जिले में नए कोयला खदान खुलेंगे। ये पहली बार हो रहा है जब प्रदेश के एक साथ इतनी संख्या में कोल ब्लॉक नीलामी करने की प्रक्रिया शुरु की गई है। छत्तीसगढ़ के जिन कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए केन्द्र सरकार की एजेंसी एमएसटीसीई कामर्स ने शुक्रवार को सूचना जारी की है। इसमें कोरबा के बरपाली-करमीटिकरा, बताती- कोलगा ईस्ट, बताती-कोलगा नार्थ वेस्ट, जिल्गा बरपाली,कोरकोमा व रायगढ़ जिले के बायशी वेस्ट, गोरही-मंडलोई- अमलीडोंडा, गोरही- मंडलोई बिजना, जोबरो वेस्ट, जोबरो ईस्ट ,बलरामपुर के सोंदिया व सूरजपुर के तारा कोल ब्लॉक को शामिल किया गया है। इसके अलावा तेंदमुरी, सेंदुर, फतेहपुुर साउथ, करमगढ़ कोल ब्लॉक शामिल किए गए हैं। इन सभी कोल ब्लॉक में सभी ग्रेड का कोयला मौजूद है। वन क्षेत्र व हाथी प्रभावित क्षेत्र जिन कोल ब्लॉक में कर्मिशियल माइनिंग शुरु करने की तैयारी है, वे घने वन क्षेत्र और हाथी प्रभावित क्षेत्र भी हैं। बरपाली-करमीटिकरा ब्लॉक 33 फीसदी वन क्षेत्र है, तारा में सबसे अधिक 81 फीसदी वन क्षेत्र, कोरकोमा में 43 फीसदी वन क्षेत्र, जोबरो ईस्ट व वेस्ट में आठ फीसदी वन क्षेत्र है।