Chhattisgarh India त्यौहारों के मद्देनजर शहर में पुलिस अलर्ट,एडिशनल एसपी और सीएसपी ने ब्यवसायिक क्षेत्र में किया पैदल पेट्रोलिंग KBC World NewsMarch 21, 20230124 views ◾अव्यवस्थित दुकानदारों को व्यवस्था बनाने की अपील संजीव शर्मा की रिपोर्ट छत्तीसगढ़/ रायगढ़ : बुधवार 22 मार्च से हिन्दुनवर्ष और नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है , इस दौरान शहर में कई सामाजिक संगठनों के विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे , जिसे लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों को विजुअल पेट्रोलिंग के साथ शहर में पाइंट ड्यूटी बढाकर शाम के वक्त सभी क्षेत्र में पैदल गश्त कराने का निर्देश दिया है और निर्देशों के पालन में व्यवस्था की जांच पर आज शाम एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय स्वयं शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों में कोतवाली पुलिस के साथ पैदल पेट्रोलिंग किया । पुलिस अधिकारियों के साथ रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा भी मौजूद थे। पेट्रोलिंग दौरान सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखे एवं अव्यवस्थित दुकानों, बेतरतीब पार्किंग को देखकर अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान संचालक को सड़क पर से सामान हटाने तथा यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश दिया गया । वहीं यातायात पुलिस भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर सड़क पर खड़ी वाहनों पर लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है ।