India World दो हजार के नोट वापस लेने आरबीआई का ऐलान,23 मई से 30 सितंबर तक दो हजार के नोट बदल सकेंगे,गाइडलाइन जारी… KBC World NewsMay 19, 20230157 views नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये के नोट को वापस लेने का निर्णय लिया है। आज शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की।अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।अगर आपके पास 2000 हजार रुपये का नोट है तो आप इसे 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर 2000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे। अगले हफ्ते 23 मई से 2000 हजार रुपये के नोट किसी भी बैंक में बदले या जमा किए जा सकेंगे। रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं।यह भी कहा कि अभी चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।