धरमजयगढ़ : एसडीएम पटेल ने अधूरे सड़क निर्माण को लेकर एडीबी अधिकारियों की ली खबर…

युवा नेता गगनदीप ने कहा जल्द सड़क निर्माण नही किया तो करेंगे चक्का जाम

धरमजयगढ़/रायगढ़(छत्तीसगढ़) : क्षेत्र में रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के दौरे के बाद आज 27 अप्रैल को स्थानीय एसडीएम डीगेश पटेल ने नीचे पारा जय स्तंभ चौक से दर्राघाट तक एडीबी के ठेकेदार द्वारा काफी समय से आधा अधूरा पड़े सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता और वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने आम जनता की समस्याओं के प्रति एसडीएम का ध्यानाकर्षण करते हुए बताया की काफी दिनों से सड़क निर्माण नही होने से यहां लोग बहुत परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं,रोज रोज रास्ते पर वाहनों की आवाजाही से उड़ने वाले धूल डस्ट खाने से लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं,इसके अलावा सड़क में कई सारे गड्ढे पड़ गए हैं,आए दिन इस मार्ग में  दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।ठेकेदार द्वारा पुरानी सड़क को खोदकर दुर्गति कर दिया है।यहां ना तो रास्ते का मरम्मत किया जा रहा और ना ही नए सड़क निर्माण की कोई गति दिख रही है।ऐसे में यात्री सहित स्थानीय जनता बहुत हलाकान हो कर रह गए हैं।
बता दें निर्माणाधीन कापु मुख्य मार्ग जिसमे नीचे पारा जय स्तंभ चौक से दर्राघाट तक कुल 700 मीटर सड़क निर्माण का जिम्मा ऐसे ठेकेदार को दिया गया है जो पूरी तरह निस्क्रीय नजर आ रहा ।जिसकी शिकायत जागरूक जनप्रतिनिधि गगनदीप ने एसडीएम सहित कलेक्टर से की है,जिस पर आज संवेदनशील अधिकारी एसडीएम पटेल ने संज्ञान लेते हुए एडीबी के अधिकारियों को मौके पर तलब कर लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने और कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।


वहीं युवा नेता गगनदीप ने शीघ्र ही कल से सड़क निर्माण चालू नही करवाने पर सड़क पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।बहरहाल एडीबी के अधिकारियों ने एसडीएम और जनप्रतिनिधि के समक्ष कल 28 अप्रैल से सड़क निर्माण काम चालू करने की बात कही है।आगे देखने वाली बात होगी की कितनी जल्दी सड़क निर्माण हो पाएगा!और आम जनता को गर्दो गुबार से राहत कब तक मिल सकेगा।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो