धरमजयगढ़, कापू, पत्थलगांव क्षेत्र में करता था मोटरसाइकिल की चोरी ,पुलिस के हत्थे चढ़ा,चोरी की 07 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

सोल्ड और बिना नंबर बाइक को निशाना बनाकर करता था चोरी,

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : कापू पुलिस ने धरमजयगढ़, कापू, पत्थलगांव आसपास के क्षेत्र में में मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसे रायमेर अटल चौक के पास चोरी की बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा था, मुखबीर सूचना पर पुलिस ने पकड़ा है पुलिस ने चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद किया गया है, आरोपी दग्राम रायमेर के पास जंगल में छिपा रखा था।

जानकारी के अनुसार कापू थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत, श्याम दास महन्त हमराह आरक्षक अपराध विवेचना, शिकायत जांच और वारंटी पतासाजी पर देहात पेट्रोलिंग पर थे । ग्राम रायमेर में कापू स्टाफ को मुखबीर से सूचना मिला कि रायमेर अटल चौक के पास एक व्यक्ति काफी कम दामों में बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, संभवत: व्यक्ति चोरी की बाइक रखा है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कापू पुलिस कर्मी ने इसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एस. नेताम को दिया।पुलिस नेसंदेही को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक अपना नाम सुलेमान टोप्पो पिता मान साय टोप्पो उम्र 30 साल निवासी गणपतपुर पिपर डुगरू चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ का निवासी है। आरोपी से मोटर सायकलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर सुलेमान टोप्पो ने बताया कि विगत कुछ महीनों में धरमजयगढ़, चाल्हा, पत्थलगांव व अन्य विभिन्न स्थानों से सोल्ड व बिना नंबर मोटरसायकलों की चोरी कर रायमेर के जंगल में छुपा कर रखा था।बेचने की फिराक में ग्राहक तालाश कर रहा था। उक्त शातिर चोर से चोरी की 07 मोटर सायकल जिसकी कीमत करीब 3,20,000 रुपये का जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी सुलेमान टोप्पो द्वारा चोरी की धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर आरोपी गिरफ्तारी एवं माल मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक आर.एस. नेताम, प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत, श्याम महंत, आरक्षक विजयन राठिया, दिलेश कुमार चंद्रा की प्रमुख भूमिका रहा ।

आरोपी से बरामद दुपहिया वाहन-


(1) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 MBLHAR126HHJO5878, इंजन नं0 HA11ENHHJ88324

(2) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 MBLHA11ATG4BO1921, इंजन नं0 HA11EJGHDO1905
(3) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 HAROH9L16489, इंजन नं0 HA11EPHQHP7111
(4) हीरो सीडी डीलक्स बिना नंबर
चेचिस नं0 MBLHA11ERA9K09531, इंजन नं0HA11EDA9K15476
(5) हिरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक बिना नंबर
चेचिस नं0 MBLHA11EUD9V13219, इंजन नं0 HA11EE9V19271
(6) हीरो एचएफ डीलक्स रेड-ब्लैक बिना नंबर
चेचिस नं0 MBLHA11AZAFE9MO9696, इंजन नं0 HA11EKFO9346
(7) हीरो CD डीलक्स रेड-ब्लैक सोल्ड
चेचिस नं0 MBLHA11ENG9A84822, इंजन नं0 HA11ECC9A23860

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो