नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा,एक बच्ची समेत दो लोगों की गई जान

छत्तीसगढ़ : बालोद जिले की रायपुर जगदलपुर नेशनल हाइवे एक कार दुर्घटना हुई है। कार मार्ग मे खड़ी ट्रक में जा घुसी।कार में सवार एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना गुरुर थाना क्षेत्र के पुरूर चौकी का है। रायपुर के मोवा निवासी पंजाबी परिवार कांकेर जिले के गोविंदपुर में किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से वे वापस अपने घर रायपुर लौट रहे थे, तभी बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ।
कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर के मेकाहारा रेफर कर दिया गया। एक्सीडेंट के बाद कार क्षत विक्षत हो गया है।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो