Breaking News Chhattisgarh India पंचायत सचिव को कोरे कागज पर सिग्नेचर करने कहा था, नहीं किया तो डंडे से पीटा…संघ ने खोला मोर्चा -जब तक गिरफ्तारी नही…काम बंद KBC World NewsJune 6, 20230137 views मुंगेली (छत्तीसगढ़) : जिले में ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत कर्मी से बदसलूकी के मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।जिसे लेकर जनपद पंचायत सीईओ प्रीति पवारआज मंगलवार को अधिकारियों के साथ शिकायत करने पहुंची थीं। पूरा मामला जिले के सभी ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। कुछ दिन पहले पीथमपुर में भी यह काम चल रहा था। वहां पर सचिव महेन्द्र कुमार साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। मगर उसी दौरान गांव के गणेश सोनवानी ने उससे मारपीट की है। दोनों के बीच काफी देर तक विवाद भी हुआ था।आरोपी ने उसे कोरे कागज पर सिग्नेचर करने कहा था। मगर सचिव ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने सचिव पर डंडे बरसाए हैं। पंचायत सचिव ने घटना की जानकारी संघ को दी।उक्त घटना पंचायत सचिव संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ में काफी नाराजगी है। संघ ने साफ कह दिया है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती। तब तक सचिव काम नहीं करेंगे।