Chhattisgarh India World पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ,पंचायत भवनों में लटक रहे ताले,धरातल पर विकास कार्य अटका KBC World NewsMarch 28, 20230132 views छत्तीसगढ़ /कोरबा : ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल से गांव में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। सरकार की कई योजनाओं का काम मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। साथ ही पांडाल में बैठकर सरकार से मांग पूरी करवाने नारेबाजी कर रहे हैं।प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने से पूरा प्रदेश के 11 हजार 644 पंचायत कार्यालय में ताला लटका हुआ है। इसी क्रम में जिले में भी सचिव जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय में बैठकर हड़ताल कर रहे हैं। पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन के महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी, रीपा कार्य, गोठान के समस्त कार्य, मनरेगा के कार्य, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, श्रद्धांजलि योजना, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण, स्वामित्व योजना सर्वेक्षण, समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा-जोखा का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है।