पश्चिम बंगाल: संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग को काबू में किया गया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग को काबू में कर लिया गया है और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम लगी आग पर काबू पाने में दमकल की सात गाड़ियों को करीब तीन घंटे का समय लगा।उन्होंने बताया कि आग की इस घटना के बाद पूर्वी रेलवे के बजबज-सियालदह खंड पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी।उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है।’’अधिकारी ने कहा कि रेलवे की किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन आग में कई प्लेटफॉर्म पर स्थित 20 से अधिक छोटी दुकानें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गईं।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।भाषा

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत