Health India पोषण ट्रैकर के अनुसार 14 लाख से अधिक बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित: महिला, बाल विकास मंत्रालय KBC World NewsMarch 29, 20230138 views नई दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार के पोषण ट्रैकर के अनुसार देश में 14 लाख से अधिक बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं।जो बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित होते हैं, उनकी ऊंचाई के अनुरूप वजन बहुत कम होता है और उनकी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण बीमारियों के मामले में मरने की संभावना नौ गुना अधिक होती है। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मिशन पोषण 2.0 के तहत सेवा वितरण की निगरानी के लिए आईसीटी एप्लीकेशन पोषण ट्रैकर के तहत फरवरी 2023 में मापे गए लगभग 5.6 करोड़ बच्चों में से गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों का प्रतिशत 2.6 प्रतिशत है। यह संख्या 14,56,000 हो जाती है। मंत्रालय ने कहा कि कुपोषित बच्चों का प्रतिशत 7.7 प्रतिशत पाया गया जो लगभग 43 लाख है।भाषा