Breaking News Chhattisgarh India प्रकृति का वरदान:कोरकोमा में पेड़ की जड़ से निकल रही पानी की धारा KBC World NewsMay 28, 20230174 views छत्तीसगढ़ : कोरबा जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर ग्राम कोरकोमा में अर्जुन पेड़ की जड़ से पानी की जलधारा बह रही है लोग इसे प्रकृति का वरदान मानते है इस प्राकृतिक जलधारा स एक बड़ी आबादी की प्यास बुझ रहा है। पेड़ के जड़ में पाइप लगाया गया है,तुर्री, सोनार तालाब और शंकर खोला नामकतीन अलग-अलग जगह से पानी की जलधारा निकल रही है गाँव के लोग इसे प्रकृति का वरदान मानते है पानी का उपयोग पीने के साथपूजन पाठ में भी किया जा रहा है। यह भी दावा है कि ग्रीष्म ऋतु म गांव के आसपास के जल स्त्रोत जैसे तालाब कुआ , और छोटे छोटे झरिया आदि सूख जाते हैं,लेकिन इन जलधारा से कम नही होती।इस जलधारा का पानी प्राकृतिक गुणों से युक्त है इसे पीने से स्वास्थ्य में भी लाभ मिलता है।