बड़ी कार्रवाई : ट्रक से 10 लाख रुपये का 25 टन अवैध स्क्रैप जप्त, चालक गिरफ्तार

ब्यूरो संजीव शर्मा की रिपोर्ट

रायगढ़ (छत्तीसगढ़): जिले की पुलिस आए दिन बड़ी कार्रवाई कर रही है,जिसके कारण मिडिया जगत में छा गए है जिसका श्रेय पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवम उनकी टीम को जाता है पुलिस अधीक्षक दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर जिले की पुलिस एक से बढ़कर एक खुलासे कर रही है।थाना प्रभारी को निर्देश है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें जिसका पालन पुलिस कर रही है।इसी क्रम में जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में कल रात्रि जूटमिल अवैध स्क्रैप के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़माल बैरियर के पास एक पंजाब पासिंग ट्रक को पकड़ा गया है , जिसमें 25 टन अवैध कबाड़ लोड़ था ।

पुलिस के अनुसार जूटमिल पुलिस को कल रात्रि मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में बड़वाल बैरियर के पास नाकेबंदी कर पंजाब पासिंग ट्रक PB 13 AB 8897 को रात्रि करीब 8:30 बजे बड़वाल बैरियर के पास रोककर वाहन चालक शौकत अली और गवाहों के समक्ष वाहन को चेक किया गया जिसमें अवैध स्कैप लोहे का पाइप टुकड़ा, ट्रक का रिंग, डिस्क लोड था । वाहन चालक से स्क्रैप परिवहन के कागजात मांगे जाने पर वाहन चालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं सका। ट्रक में लोड स्क्रैप चोरी से संबंधित हो जाने के पूर्ण अंदेशा पर ट्रक में लोड़ 25.65 टन अवैध स्क्रैप कीमत 10,00,350 रुपये की जप्ती की गई ।आरोपी वाहन चालक शौकत अली पिता जफीर खान उम्र 29 वर्ष निवासी भिखी वार्ड नंबर 13 थाना भिखी जिला मानसा (पंजाब) पर जूटमिल थाने में 41(1+4)सी आर पी सी/379आईपीसी IPC के तहत कार्रवाई किया गया है । उक्त कार्रवाई में जूटमिल थाना निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक प्रदीप मिंज, जितेश्वर चौहान और गणेश पैकरा की अहम भूमिका रहा ।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो