भारत में 126 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले आए सामने

 दिल्ली/ KBC world news : मार्च भारत में शनिवार को 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,94,349 हो गई है।पिछले चौबीस घंटे में झारखंड और महाराष्ट्र से संक्रमण से एक-एक, जबकि केरल से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 पर पहुंच गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 5,839 है, जो संक्रमितों की कुल तादाद का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत आंकी गई है।मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। भाषा


Follow us onNewsnull

संबंधित खबरें

Delhi Shocker: दिल्ली में विदेशी का सड़ा-गला शव मिलाGhaziabad: गाजियाबाद से लापता व्यापारी नोएडा में घायल मिला, सपा नेता पर आरोपDelhi liquor Scam: ED आज सिसोदिया और उनके पीए से आमने-सामने बैठाकर कर सकती है पूछताछ!इजराइली सैनिकों को चाकू मारने की कोशिश में फिलिस्तीनी मारा गयाhttps://4ec8b0e61681e8f3fb26ff826ee6706f.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html?n=0ताजा खबरें

ट्रेंडिंग खबरें

CATEGORIES

      

© Latestly.com, 2021

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

राजौरी में सेना की चौकी और VDG के घर पर Terror हमला नाकाम; तलाशी अभियान जारी

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए सेना प्रमुख का पदभार संभाला