India Madhya Pradesh World मप्र : शहडोल जिले में दो मालगाड़ियां पटरी से उतरीं, रेल यातायात बाधित KBC World NewsApril 19, 20230160 views शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं जिससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। बिलासपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने आधिकारिक तौर पर मालगाड़ियों के टकराने की खबरों का खंडन किया।घटना सिंहपुर स्टेशन के पास सुबह छह बज कर करीब 50 मिनट पर हुई।अधिकारी ने अधिक ब्योरा दिए बिना कहा, ‘सिग्नल ओवरशूट के कारण मालगाड़ियां पटरी से उतरी।’उनके अनुसार, इससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग बाधित हो गया।सूत्रों ने बताया कि रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं और राहत अभियान चल रहा है।भाषा