Chhattisgarh India World मुंगेली : बरेला के नगर पंचायत बनाए जाने से जनसुविधाओं का होगा विस्तार – संजीत बनर्जी KBC World NewsApril 26, 20230157 views मुंगेली(बिलासपुर)/छत्तीसगढ़ : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत बरेला को नवीन नगर पंचायत के रूप में घोषणा की गई है। उपाध्यक्ष जिला पंचायत संजीत बनर्जी ने कहा कि बरेला ग्राम पंचायत की जनसंख्या 2011 के अनुसार 5563 है। जनसंख्या अधिक होने के कारण लगातार ग्रामीण जनों द्वारा बरेला को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की जा रही थी। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा नवीन नगर पंचायत की घोषणा से आम ग्रामीण जनों में काफी उत्साह है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नपं में कई प्रकार की सुविधा होती है। शासन की ओर से हर साल करोड़ों रुपए के विशेष बजट भी मिलेंगे। नगर में फायर बिग्रेड, बड़े सामुदायिक भवन समेत अन्य सुविधा मिलने लगेगी। इसका लाभ नपं के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य गांव के लोग भी ले सकते हैं। बनर्जी ने कहा कि यहां विकास की रफ्तार और तेज होगी। यहां शहरों की तरह सुविधाएं मिलेगी। नगर का विकास करने के लिए अलग सेटअप होगा। नालियों का चौड़ीकरण होगा, हर घर में नल और शौचालय होंगे। मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। हाट-बाजार बनेंगे। बस स्टॉप और बस स्टैंड बनेगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बेराेजगारों के लिए दुकानों का निर्माण होगा।नगर साफ और स्वच्छ रहेगा। शहरी परिवेश में बच्चों का विकास होगा।