Chhattisgarh India State World मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा में लगी पानी टँकी पिछले दो महीने से बंद…पानी के लिए त्राहि … KBC World NewsApril 27, 20230145 views कोरबा/छत्तीसगढ़ : उक्त तस्वीरों को देखकर आप जान सकते है कि अस्पताल में आने वाले लोगो की पानी की कितनी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा होगा फिर भी अस्पताल प्रबंधन इसे चालू कराने नजर अंदाज कर रहा है,उनको लोगो से कोई लेना देना नही है। कोरबा मेडिकल अस्पताल में लाखो रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण हुआ है। निर्माण के बाद सप्लाई शुरू हुई, लेकिन पिछले दो महीने से नल में पानी नही आ रहा है।गर्मी का मौसम है लोगों को पानी की जरूरत है।लोग पानी टँकी देखकर नल के पास पहुंचते हैं लेकिन उन्हें पानी नही मिलता।डॉक्टर खुद कहते है रोज ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, लेकिन मेडिकल कालेज अस्पताल में पानी की ही टँकी से पानी नही निकल रहा है।नल केवल सो पीस बना हुआ है।मरीजों के साथ आए परिजनों का कहना है कि नल तो है उसमें पानी नही आ रहा है दूर जाकर पानी के लिए जाना पड़ता है। जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू हो जाए तो पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा ।