यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य मे ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप ,कहा-घटिया समाग्री का हो रहा उपयोग

जिले के कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मदनपुर में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण हो रहा है,ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि निर्माण कार्य मे घटिया समाग्री का उपयोग हो रहा है तो निर्माणधीन स्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे,जिसे देखकर कार्य मे लगे राजमिस्त्री और मजदूरों ने काम बंद कर दिया,वही ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य मे घटिया समाग्री का उपयोग किया जा रहा है ईंट, सीमेंट औऱ टाईल्स सही नही है,जिस तरह से काम हो रहा है उससे 6 महीने में प्रतीक्षालय धराशायी हो जाएगा।

पंचायत जनप्रतिनिधियों को पता नही ,निर्माण एजेंसी कौन?

पंचायत में निर्माण हो रहे यात्री प्रतीक्षालय की पंचायत के जनप्रतिनिधि पंच उपसरपंच को कार्य एजेंसी का पता नही है,कितनी राशि से निर्माण हो रहा है।इसके बारे में जानकारी नही दी जा रही है।इससे साफ जाहिर होता है कि प्रसाशन साठ गांठ से यह सब खेल चल रहा है।

इनका यह है कहना

मैं कट्टर कांग्रेसी हूं यात्री प्रतीक्षालय कार्य का विरोध करता हूँ। निर्माण कर ईंट आदि समाग्री सही नही लग रहा है,निर्माण अच्छा हो ताकि सालो तक टिकाऊ बनाया जाय।
रायसिंह राठिया(कांग्रेस कार्यकर्ता)

निर्माण कार्य सही नही हो रहा है,कितनी राशि से निर्माण कार्य चल रहा है मुझे पता नही है।
कलश राम ,उपसरपंच मदनपुर

यात्री प्रतीक्षा लय लोगो की सुविधाओं के शासन बना रहा है,
रोजाना देख रहा हैलेकिन निर्माण कार्य अच्छा नही हो रहा है इसमें मुझे आपत्ति है।
बालम सिंह ग्रामीण मदनपुर

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो