Chhattisgarh India World रायगढ़ : छत्तीसगढ़ सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी ने दुर्घटनाजन्य स्थल का किया निरीक्षण…. KBC World NewsApril 14, 20230126 views संजीव शर्मा की रिपोर्ट रायगढ (छत्तीसगढ़) : राज्य एवं जिला स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा उपायों की स्तिथि के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में जिला परिक्षेत्र में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं ए आई जी ट्रैफिक संजय शर्मा द्वारा रायपुर से रायगढ़ होकर सरगुजा मार्ग मे पड़ने वाले सभी ब्लैक स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण कर किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के बारे में संबंधित विभागो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ब्लैक स्पॉट में किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के अनुक्रम में निम्नानुसार सलाह दी गई.. छाता मुड़ा चौक (1) चौक के चारों ओर मार्ग में रंबल स्ट्रिप ,ट्रैफिक काल्मिंग के उपाय।(2) चौक के चारों रोड में 50 मीटर तक एवम विशेषकर चौराहे में अवैध पार्किंग के विरूद्ध सतत कार्यवाही कर निरुत्साहित किया जाना ।(3) .विभिन्न मार्गो से आने जाने वाले यातायात के विधिवत सर्वे के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के समय को सेट किया जाकर संचालित करना। उर्दना तिराहा (1) उक्त पॉइंट में प्रकाश की व्यवस्था किया जाना।।(2) तिराहा में गड्ढों को भरकर चौड़ीकरण किया जाना साथ ही उक्त पॉइंट पर रोटरी का निर्माण कराया जाना।(3) तिराहा पॉइंट पर ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्राफिक कमिंग के उपाय किया जाना।(4) समुचित रोड़ सेफ्टी साइनेज लगाया जाना। अध्यक्ष ने दुर्घटनाजन्य सड़क खंडों का निरीक्षण करते हुए हमीरपुर तमनार मार्ग एवम धरमजयगढ़ मार्ग में पड़ने वाले दुर्घटनाजन्य स्थल सिसरिंगा घाट का निरीक्षण कर जिला सरगुजा के लिए रवाना हुए।