Chhattisgarh India World रायगढ़ :हत्या के प्रयास मामले के दो आरोपी एक साल थे फरार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल KBC World NewsMay 5, 20230138 views रिपोर्ट : संजीव शर्मा रायगढ़ : जिले के जूटमिल पुलिस ने विगत एक साल से फरार सोनमुड़ा देवारपारा के केशव भट्ट और छवि भट्ट को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला इस प्रकार है उक्त आरोपियों के विरुद्ध 18 मार्च 2022 को ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले अमित कुमार सिंह द्वारा जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था और बताया था कि सुबह करीब 11-11.30 बजे देवारपारा के केशव भट्ट, विक्की सिदार, युवराज लहरे मोटर सायकल से घर तरफ आये और घर की महिलाओ से बदतामिजी किया जिन्हे समझाने उनके मोहल्ले साहिल साहू और दोस्तों के साथ गया था । जहां केशव भट्ट से बातचीत कर समझा रहे थे कि उसी समय केशव के परिवार के दीनदयाल भट्ट, अभय भट्ट, छबि भट्ट, केशव एक राय होकर गाली गलौज मारपीट कर स्कुटी क्रमाक सीजी 13 एक्स- 2413 को तोडफोड़ किये और सोल्ड बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल को तोड़-फोड़ कर मोटरसाइकिल पर चारो आग लगा दिया गया । मारपीट की रिपोर्ट पर जूटमिल में धारा 294, 506, 323, 435, 427, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया । मामले में आहतों का मुलाहिजा कराया गया। जिसमें आहत धीरज सिंह के मेडिकल रिपोर्ट में उसके सिर में गम्भीर चोट की पुष्टि की गई जो जानलेवा हमला था,घायल की जान भी जा सकती थी। जिस पर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी लगाया गया। अपराध पंजीबद्ध के बाद से ही आरोपी फरार थे । मुखबिर सूचना पर आरोपी (1) केशव भट्ट पिता बबलू भट्ट उम्र 20 साल निवासी देवारपारा थाना जूटमिल (2) छवि भट्ट पिता स्वर्गीय छेदीलाल भट्ट उम्र 39 साल निवासी सोनमुड़ा देवारपाड़ा वार्ड नंबर 38 थाना जूटमिल रायगढ़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है । वही शेष फरार आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा है।उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में जूटमिल निरीक्षक व थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, सहायक उपनिरीक्षक शशि देव भोई तथा हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रहा।