India लंदन में दिए बयान पर संसद में ‘संग्राम’, बीजेपी की मांग, माफी मांगे राहुल गांधी KBC World NewsMarch 13, 20230132 views KBC world news: संसद के बजट सत्र की कार्यवाही आज फिर से शुरू हुई। लेकिन शुरू होने के साथ ही लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। लिहाजा लोकसभा की कार्यवाही दोहपर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन दौरे पर दिए गए बयान से संसद में हंगामा खड़ा हो गया और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा एक वरिष्ठ नेता विदेश जाकर जाकर भारत के लोक तन्त्र के ऊपर प्राहार कर रहे हैं,पूरे देशवासियों और सदन का अपमान किया है, भारत एक लोकतांत्रिक देश है भारत लोकतंत्र की जननी है उस देश की लोकप्रियता और लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे है।। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।