वनांचल कुदमुरा क्षेत्र में धूमधाम से निकाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र कुदमुरा में रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों रामभक्त यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ तौलीपाली रामजानकी मन्दिर से विधिवत पूजन कर निकली पूरा क्षेत्र राममय हो गया। वनांचल गाँवों में श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं। जगह-जगह ग्रामीणों ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया। तौलीपाली से शुरू होकर कुदमुरा, हाटी, जिल्गा बरपाली में यात्रा का समापन हुआ।इस अवसर पर सन्तोष मिश्रा,पुनम शर्मा राजेश,हेमलाल झारिया,संजीव शर्मा, बैजू अग्रवाल,रामजीवन कंवर,बल्लू महराज,सिंटू चावड़ा, कमलनाथ महंत सहित रामभक्त उपस्थित रहे। 

डीजे की धुन में झूमे रामभक्त

यात्रा के दौरान डीजे साउंड में रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना आदि गानों और भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे।यात्रा पूरा राममय हो गया।

शोभायात्रा में कड़ी सुरक्षा

रामनवमी पर निकली कड़ी सुरक्षा के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए।सुबह से सुरक्षा कर्मी यात्रा में उपस्थित थे और यात्रा पर निगरानी रखी गई।इसके लिए रामभक्तो ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो