विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 4 से 7 मई तक रहेंगे जिले के प्रवास पर, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल

कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 4 मई गुरुवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ महंत 4 मई को सवेरे 11 बजे सारागांव से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे कोरबा पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात डॉ. महंत 05 मई को दोपहर 2 बजे कोरबा से करतला ब्लॉक के पठियापाली मड़वारानी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे पठियापाली से सक्ति जिले के ग्राम रगजा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 8ः30 बजे सक्ति जिले से कोरबा आएंगे। 06 मई को शाम 04 बजे जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम बनारी के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री महंत का रात्रि 10 बजे कोरबा आगमन होगा। 07 मई सबेरे 10 बजे कोरबा से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण

चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय