Chhattisgarh India World विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 4 से 7 मई तक रहेंगे जिले के प्रवास पर, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल KBC World NewsMay 3, 20230180 views कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 4 मई गुरुवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ महंत 4 मई को सवेरे 11 बजे सारागांव से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे कोरबा पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात डॉ. महंत 05 मई को दोपहर 2 बजे कोरबा से करतला ब्लॉक के पठियापाली मड़वारानी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे पठियापाली से सक्ति जिले के ग्राम रगजा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 8ः30 बजे सक्ति जिले से कोरबा आएंगे। 06 मई को शाम 04 बजे जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम बनारी के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री महंत का रात्रि 10 बजे कोरबा आगमन होगा। 07 मई सबेरे 10 बजे कोरबा से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।