03 youths arrested on charges of assaulting and looting people by blocking their way due to old enmity….
रायगढ़/छत्तीसगढ़ : चक्रधर नगर थाना में रास्ता रोककर मारपीट लुटपाट करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोजपल्ली निवासी प्रसन्न कुमार गुप्ता (उम्र 65 वर्ष) ने चक्रधरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही दिनेश शर्मा एवं चार युवकों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा लूटपाट की। रिपोर्ट कर्ता ने बताया कि 10 जून की रात्रि में वह अपने इंडिगो कार से घर से जेएमजे अस्पताल में भर्ती अपने बेटे के लिए खाना लेकर अस्पताल आ रहा था। रात्रि करीब 09.30 बजे ग्राम प्राथमिक शाला भोजपल्ली के पास गांव के ही दिनेश शर्मा, अमित साहू, अमन गुप्ता, भोलानाथ खड़िया एवं चंद्रहास किसान ने उसकी कार रोकी तथा उसे कार से नीचे उतारकर गाली-गलौज एवं मारपीट की तथा उसकी जेब में रखे 11,500 रुपए लूटकर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 292/2024 धारा 341, 395 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
जिसमें पुलिस ने आरोपी अमन गुप्ता, चंद्रहास किसान, भोलानाथ खड़िया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते दिनेश शर्मा और अमित साहू के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया है। चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी अमन गुप्ता से 900रूपए , चंद्रहास किसान से1000 रुपए और भोलानाथ खड़िया से 1000 रूपए जब्त किए हैं, आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने कुछ रकम खाने-पीने में खर्च कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी- (1) अमन गुप्ता पिता गौतम गुप्ता उम्र 25 साल निवासी विश्वनाथपाली थाना चक्रधरनगर (2) चंद्रहास किसान पिता सनत राम किसान उम्र 24 साल (3) भोलानाथ खड़िया पिता सुखदेव खड़िया उम्र 24 साल दोनों निवासी भोजपल्ली थाना चक्रधरनगर को आन्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में दो नामजद आरोपी दिनेश शर्मा और अमित साहू फरार हैं, चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तैनात कर दिए हैं।