रेलवे लाइन से तांबे का तार चोरी करने वाले 04 आरोपी और चोरी की संपत्ति के 02 खरीदार गिरफ्तार

04 accused of stealing copper wire from railway line and 02 buyers of stolen property arrested

आरोपियों के पास से 52 किलोग्राम (76 मीटर) केटेनरी कॉपर वायर, 5,600 रुपये नकद, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और औजार जब्त

रायगढ़/छत्तीसगढ़: घरघोड़ा-धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है, जहां कई स्थानों पर रेलवे पटरी के ऊपर लगाए गए कॉपर केटेनरी बिजली तार की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने चोरियों पर अंकुश लगाने और आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिस पर थाना प्रभारी मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलित कर रहे थे। इसी तारतम्य में कल थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम मुस्कुरा जंगल चौक चोक पारा के पास 4 संदिग्ध युवकों शशि भूषण बैरागी उर्फ छोटू, हरिदास बैरागी उर्फ बाबू, जागेश्वर राठिया उर्फ जग्गू और लखन राठिया को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों से रेलवे पटरी के ऊपर लगाए गए कॉपर केटेनरी तार की चोरी की गई है। इन चोरियों के संबंध में जनवरी माह से अब तक घरघोड़ा थाने में 7 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई कुछ सामग्री स्थानीय राहुल शर्मा निवासी शर्मा चौक घरघोड़ा एवं राजा पुष्टि निवासी वार्ड क्रमांक 10 घरघोड़ा जिला रायगढ़ को बेची है, जिसके आधार पर दोनों युवकों को इन अपराधों में सह-आरोपी बनाया गया है।

आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि 12 जनवरी को इन चारों ने मिलकर ग्राम बरकसपाली में चोरी की योजना बनाई तथा उसी रात्रि में बरकसपाली के रेलवे लाइन के ऊपर लगे तांबे के बिजली तार को चुराया जिसके बाद इन्होंने दर्रीडीपा घरघोड़ा एवं ग्राम बनई के बीच, घरघोड़ा-बरभाठा के बीच, घरघोड़ा-कारीछापर के बीच, ग्राम कंचनपुर के पास, दर्रीडीपा के पास, भालूमुड़ा-घरघोड़ा के बीच रेलवे पटरी के ऊपर लगे तांबे के केटेनरी तार को चुरा लिया। आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए तार को इन्होंने कुछ दिनों तक घर में छुपा कर रखा तथा उसके बाद इन्होंने घूम-घूम कर लगभग 300 किलो तांबा कबाड़ियों को बेच दिया जिससे इन्हें एक बार 70,000 रूपये तथा एक बार 80,000 रूपये मिले जिसे इन्होंने आपस में बांट लिया। इसके अलावा आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने एक बंडल तार (31 किलोग्राम) राहुल शर्मा, निवासी शर्मा चौक घरघोड़ा को तथा एक बंडल कॉपर केटेनरी तार (17.5 किलोग्राम) राजा पुष्टि, निवासी हनुमान चौक घरघोड़ा को बेचा है। आरोपियों को कॉपर केटेनरी तार चोरी के मामले में थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 52, 100, 115, 125, 129, 136, 154/2014 धारा 379 आईपीसी + 411, 34 आईपीसी एवं रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा 1966 की धारा 3ए के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • (1) शशिभूषण बैरागी उर्फ छोटु पिता धरमदास वैष्णव उम्र 24 वर्ष सा. कोटरीमाल, थाना घरघोड़ा।
  • (2) हरिदास बैरागी उर्फ बाबू पिता गोकुल दास बैरागी उम्र 19 वर्ष सा. कोटरीमाल, थाना घरघोड़ा।
  • (3) जागेश्वर राठिया उर्फ जग्गू पिता लालाराम राठिया उम्र 19 वर्ष सा. रेंगालबहरी, थाना घरघोड़ा।
  • (4) लखन राठिया पिता बाबूलाल राठिया उम्र 21 वर्ष सा. रेंगालबहरी, थाना घरघोड़ा।
  • (5) राहुल शर्मा पिता प्रदीप शर्मा उम्र 30 वर्ष सा. शर्मा चौक घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा।
  • (6) राजा पुष्टि पिता बाबली पुष्टि उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड क्र. 10 घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़।

आरोपियों से जप्त संपत्ति-

आरोपियों के पास से रेलवे तार काटने वाला हेक्स कटर, रेलवे का सामान कीमती 51,730रुपये , एक मोटरसाइकिल पल्सर 150 सीसी क्रमांक CG-13-AR-0215 कीमती 60,000 रुपये और नगद रकम 5,600 रुपये कुल कीमती 1,17,330 रूपये  बरामद किया गया।

वारदात को इस तरह से दिया अन्जाम – आरोपी पटरी के ऊपर लगे तांबे के केटेनरी तार को काटने के लिए बांस की डंडी पर हेक्स कटर का इस्तेमाल करते थे और बिजली काटने के बाद तार को लपेटकर ले जाते थे।

उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, आरक्षक हरिश पटेल, राकेश राठौर, किशोर राठौर एवं सायबर सेल स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति